Showing posts with label loveshyari. Show all posts
Showing posts with label loveshyari. Show all posts

Tuesday, August 10, 2021

जब किसी से प्यार हो जाये 💘

न घर में रहा जाये

न शहर में रहा जाये

दिल बस यही चाहता है

उसकी नजर में रहा जाये

ये हाल तब होता है

जब किसी से प्यार हो जाये

दिल का बुरा हाल हो जाये

जब किसी से प्यार हो जाये

पहली बार हो जाये 

किसी से प्यार हो जाये 


हर पल इंतजार रहता है

दिल बेकरार रहता है

भीड़ में तन्हाई में

मुझसे बार बार कहता है

बस उसका दीदार हो जाये

ये हाल तब होता है

जब किसी से प्यार हो जाये

दिल का बुरा हाल हो जाये

जब किसी से प्यार हो जाये 

पहली बार हो जाये 

किसी से प्यार हो जाये 


अजीब सी दिल में तड़पन है

बेचैन भी दिल की धड़कन है

इकरार मैं उससे कर न पाऊँ

जाने कैसी अड़चन है

बस एक बार इजहार हो जाये

ये हाल तब होता है

जब किसी से प्यार हो जाये

दिल का बुरा हाल हो जाये

जब किसी से प्यार हो जाये

पहली बार हो जाये

किसी से प्यार हो जाये 

Love shayari image 



हिन्दी ग़ज़ल 'शहर की शाम'

फैला दो पैगाम हमारे शहर में भीषण लगा है जाम हमारे शहर में धूप में हो बारिश सर्दी में चले पंखा   किस्से हैं यूँ तमाम हमारे शहर में माथे में द...