Poetryunbox.blogspot.com -Love poem, love song, sad song, Love shayari, Ghazal, Nazm, Geet,love poetry, Life poem, hindi shayari, sad shayari, Motivational poem,famous poems, poems about happiness
Wednesday, August 11, 2021
बरसात
Tuesday, August 10, 2021
जब किसी से प्यार हो जाये 💘
न घर में रहा जाये
न शहर में रहा जाये
दिल बस यही चाहता है
उसकी नजर में रहा जाये
ये हाल तब होता है
जब किसी से प्यार हो जाये
दिल का बुरा हाल हो जाये
जब किसी से प्यार हो जाये
पहली बार हो जाये
किसी से प्यार हो जाये
हर पल इंतजार रहता है
दिल बेकरार रहता है
भीड़ में तन्हाई में
मुझसे बार बार कहता है
बस उसका दीदार हो जाये
ये हाल तब होता है
जब किसी से प्यार हो जाये
दिल का बुरा हाल हो जाये
जब किसी से प्यार हो जाये
पहली बार हो जाये
किसी से प्यार हो जाये
अजीब सी दिल में तड़पन है
बेचैन भी दिल की धड़कन है
इकरार मैं उससे कर न पाऊँ
जाने कैसी अड़चन है
बस एक बार इजहार हो जाये
ये हाल तब होता है
जब किसी से प्यार हो जाये
दिल का बुरा हाल हो जाये
जब किसी से प्यार हो जाये
पहली बार हो जाये
किसी से प्यार हो जाये
![]() |
Love shayari image |
Monday, August 9, 2021
तुमसे प्यार हो गया
तुमको बताना मुश्किल है
तुमसे प्यार हो गया
मुश्किल में मेरा दिल है
तुमसे प्यार हो गया
प्यार प्यार प्यार...
तुमसे प्यार हो गया
मुझको पहली बार
तुमसे प्यार हो गया।
मेरे दिल को कोई समझाये
ये उलझ गया है सुलझाए
दिल में दिल का क़ातिल है
तुमको बताना मुश्किल है
तुमसे प्यार हो गया
प्यार प्यार प्यार...
तुमसे प्यार हो गया
कैसे करूँ इकरार
तुमसे प्यार हो गया।
खो जाऊँ उसकी यादों में
नींद नहीं आती रातों में
मेरे पास ही मेरी मंज़िल है
तुमको बताना मुश्किल है
तुमसे प्यार हो गया
प्यार प्यार प्यार...
तुमसे प्यार हो गया
कैसे करूँ इजहार
तुमसे प्यार हो गया
![]() |
Love poem image ~Shailendra Kumar Mani |
Sunday, August 8, 2021
ग़ज़ल (Ghazal)
हिन्दी ग़ज़ल 'शहर की शाम'
फैला दो पैगाम हमारे शहर में भीषण लगा है जाम हमारे शहर में धूप में हो बारिश सर्दी में चले पंखा किस्से हैं यूँ तमाम हमारे शहर में माथे में द...

-
जो मुकम्मल नहीं वो इश्क़ नहीं है क्या जो हासिल नहीं वो इश्क़ नहीं है क्या एक तरफ़ा प्यार में सिर्फ रास्ते ही हैं जो मंजिल नहीं वो इश्क़ नही...
-
(1) मेरे महबूब की, हर अदा एक ग़ज़ल मुझको लगती है उसकी, दुआ एक ग़ज़ल उसकी नज़रों से मेरी,नज़र जब मिले मेरी रग रग...
-
1. प्यार की हकीकत 💘 हमारे प्यार की हकीकत हमीं से सुनो सुनना है अफवाह तो फिर कहीं से सुनो बरसात का इंतजार कितनी शिद्दत से है तरस रही आस ल...