1. प्यार की हकीकत 💘
हमारे प्यार की हकीकत हमीं से सुनो
सुनना है अफवाह तो फिर कहीं से सुनो
बरसात का इंतजार कितनी शिद्दत से है
तरस रही आस लगाये ज़मीं से सुनो
प्यार के मुक़दमे का ख़ुद दिल गवाह है
जो कह रहा है, उसे पूरे यक़ीं से सुनो
रोटी पानी हवा तक बिकते हैं शहर में
जो ख़रीद के रहते हैं हाल*उन्हीं से सुनो
हुस्न जाल है इतना तो सब जानते हैं
मजाल है, ये सच किसी हसीं से सुनो
मोहब्बत में दर्द तुम्हें जहाँ से उठा है
आराम आएगा, ग़ज़ल वहीँ से सुनो
2. अब न जाने कब मुलाकात होगी
हमारे प्यार की गजब शुरुआत हुई
मौसम बना गवाह और बरसात हुई
दिन पर भी छाई रही एक मदहोशी
बहकी रही शाम दिवानी रात हुई
फ़िज़ाओं की तासीर भी हुई शीतल
मासूम खयालों की जब मुलाकात हुई
बहुत दिनों बाद आज मैं खुल के हँसा
दोस्तों संग थोड़ी मस्ती थोड़ी खुराफात हुई
अब न जाने कब मुलाकात होगी अपनी
मगर ये मुलाकात बेशकीमती सौगात हुई
~Shailendra Kumar Mani
2. तेरे वादे
याद आते हैं सब तेरे वादे
वादा निभाएंगे कब तेरे वादे
जब कभी झूठ बोलना होगा
काम आयेंगे तब तेरे वादे
बरसात बरस कर चली गई
मुझे रूलाएँगे अब तेरे वादे
नींद आ जाएगी इस शर्त पर
मुझे सुलाएंगे जब तेरे वादे
देर की तो बस मेरी राख मिलेगी
ख़ाक हो जायेंगे सब तेरे वादे
~Shailendra Kumar Mani
Nice lines
ReplyDelete